दिनांक – शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
समय – शाम 7:30 बजे ( IST )
LSG vs MI पिच – भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ
LSG vs MI पिच और मौसम रिपोर्ट प्रीव्यू
LSG vs MI पिच रिपोर्ट :- भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ की पिच फ्लैट सर्फेस एवं रेड मिट्टी से बना हुआ है इस जगह पर पहले स्पिनर को बहुत ज्यादा मदद मिलता था जिसके कारण रन भी कम बनते थे। और स्पिनर को अधिक विकेट मिलता था लेकिन अब ऐसा नहीं है।
रन लगभग ठीक-ठाक बन जाता है और फास्टर एवं स्पिनर दोनों को विकेट भी मिलता हैं। और अब यह पिच फास्ट बॉलर और स्पिनर बॉलर दोनों बॉलर को विकेट लेने में काफी ज्यादा मदद करता है जिसके कारण यहा दोनों बॉलर मिलकर अधिक से अधिक विकेट ले पता है।

लेकिन कभी-कभी यहां फ्लैट सर्फेस होने के कारण रन भी बनते हैं। जिसके कारण पिच की हाई स्कोर रन 200 के लगभग बना है।
LSG vs MI मैच पिच के लिए सबसे महत्वपूर्ण जानकारियां
अब यह पिच बैटिंग फ्रेंडली होने, फास्ट बॉलर एवं स्पिनर को सपोर्ट मिलने के कारण यहां सबसे अधिक रन स्कोर 199/2 है एवं कुल विकेट अब तक 53 मिला है जिसमें से 20 फास्टर बॉलर एवं 33 विकेट स्पिनर बॉलर को मिला है। जहां अब अनुमान लगाया जा रहा है कि इस पिच पर अधिक रन बनने की 55% चांस है फास्ट बॉलर को अधिक विकेट मिलने की 25% एवं स्पिन बॉलर को विकेट मिलने की 20% चांस हैं।
साथ ही, अगर यहां MI टीम फर्स्ट बैटिंग करता है तो 180+ प्लस रन देखने को मिल सकता है जबकी LSG फर्स्ट बैटिंग करता है तो 160 से 165 रन देखने को मिलेगा।
Toss प्रिडिक्शन :- यहां जो भी टीम पहले टॉस जीतेगा वह बॉलिंग करना चाहेगा क्योंकि शाम ढलने के साथ-साथ औस भी अधिक गिरने लगता है जिसके कारण इस पिच पर रन चेश करना आसान होता है इसलिए यह अधिक संभावना है कि टॉस भी MI ही जीतेगा।
Read also :- https://republicofplayers.com/wp-admin/post.php?post=286&action=edit
Match प्रिडिक्शन :- आज का इंडियन प्रीमियम लिंग (IPL) MI जीतेगा।
LSG vs MI मौसम रिपोर्ट :- लखनऊ की मौसम मैच खेलने के दौरान गर्म होगा। आकाश साफ और सफेद दिखेगा इसकी तापमान 20°C से 22 डिग्री सेल्सियस तक हो सकती है और यहां बारिश आने की कोई संभावना नहीं है इसलिए यह मैच अपने सीमित समय 7:30 (IST) बजे से शुरू होगा।

LSG vs MI मैच प्लेईंग 11
लखनऊ जॉइंट्स (LSG) प्लेइंग 11
- Mitchell Marsh (Batter)
(LHB+RAMF) - Nicholas Pooran (Batter)
(LHB) - Rishabh Pant (C & Wk) (Batter)
(LHB) - Ayush Badoni (Batter)
(LHB) - Abdul Samad (Batter)
(RHB - David Miller (Batter)
(LHB) - Aiden Markram (All-rounder)
(LHB+RAOFF) - Ravi Bishnoi (Bowler)
(RALEG) - Avesh Khan (Bowler)
(RAMF) - Shardul Thakur (Bowler)
(RAMF) - Digvesh Rathi (Bowler)
(RALEG)
Impact Player: M Siddhartha
मुंबई इंडियन (MI) प्लेइंग 11
- Rohit Sharma (Batter)
(RHB) - Ryan Rickelton (wk) (Batter)
(RHB) - Suryakumar Yadav (Batter)
(RHB) - Tilak Verma (Batter)
(LHB) - Will Jacks (All-rounder)
(RHB+RAOFF) - Hardik Pandya (c) (All-rounder)
(RHB+RAMF) - Mitchell Santner (All-rounder)
(LHB+LAO) - Naman Dhir (All-rounder)
(RHB+RAOFF) - Deepak Chahar (Bowler)
(RAMF) - Trent Boult (Bowler)
(LAMF) - Ashwini Kumar (Bowler)
(RAOFF)
Impact Player: Vignesh Puthur
LSG vs MI टीम समाचार
ऊपर दिए गए दोनों टीमों की प्लेइंग 11 उपरोक्त ही हो सकता है जिसका उपयोग करके आप अपना ग्रैंड लीग टीम या स्मॉल लीग टीम क्रिएट कर सकते हैं। लेकिन यह फिक्स प्लेईंग 11 नहीं है इसलिए लाइनअप आने के बाद आप अपने टीम को फिर से एडिट कर सकते हैं। जिसके कारण आपकी टीम फिक्स हो जाएगी। ऐसा करने से आपको dream11 या किसी भी फेंटेसी एप पर रैंक 1 पर आने की संभावना बढ़ सकता है यह दोनों टीम बहुत ही मजबूत टीम है जिसके कारण आज की मैच बहुत ही रोमांचक और इंटरेस्टिंग होगा।
LSG vs MI रिकॉर्ड
दोनों टीम आपस में इस पिच पर अब तक 6 मैच खेले हुए हैं जिसमें से LSG को 5 और MI को 1 मैचो मे जीत हासिल हुई है।
Team Total match. Win Match
LSG 6 5
MI 6 1
लखनऊ जॉइंट्स बनाम मुंबई इंडियन (LSG vs MI) टीम मैच प्रीव्यू
आज की यह मैच इंडियन प्रीमियर लिंग (IPL) शाम 7:30 (IST) बजे भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में खेला जाएगा। तो यह देखना होगा कि क्या MI यह मैच जीत पता है या नहीं दोनों टीम की प्लेयर बहुत ही मजबूत और चालाक है दोनों टीम की प्लेयर यहां पर अपना-अपना जलवा दिखलाएगा।
LSG vs MI प्लेइंग 11 टीम अपडेट
LSG प्लेइंग 11 टीम अपडेट
Opener Batter
- Aiden Markram और Mitchell Marsh लखनऊ जॉइंट्स टीम से ओपनिंग करेंगे दोनों बहुत ही टैलेंटेड प्लेयर है जो अधिक रन बनाने की क्षमता रखते हैं।
- Mitchell Marsh लखनऊ जॉइंट्स टीम से सबसे अधिक पॉइंट देने वाला प्लेयर हैं।
One Down Batters
- Nicholas Pooran, One Down Batters है जो इस इनिंग को बहुत दूर तक ले जाने की क्षमता रखते हैं और रन को अधिक से अधिक बनाने की।
Middle Order Batter
- Rishabh Pant और Ayush Badoni यह दोनों प्लेयर लखनऊ जॉइंट्स का जड़ माना जाता है जो बहुत ही टैलेंटेड प्लेयर हैं।
- Rishabh Pant लखनऊ जॉइंट्स का कैप्टन है।
Wicket Keeper
- Rishabh Pant लखनऊ जॉइंट्स टीम का विकेटकीपर है।
Spin Bowlers
- Ravi Bishnoi और Digvesh Rathi लखनऊ जॉइंट्स का टॉप मोस्ट स्पिन बॉलर हैं।
Pace Bowlers
- Shardul Thakur और Avesh Khan लखनऊ जॉइंट्स टीम का फास्टेस्ट बॉलर है जो बहुत ही घातक प्लेयर माना जाता हैं।
MI प्लेइंग 11 टीम अपडेट
Opener Batter
- Rohit Sharma और Ryan Rickelton मुम्बई टीम से ओपनिंग करेंगे दोनों बहुत ही टैलेंटेड प्लेयर है जो अधिक रन बनाने की क्षमता रखते हैं।
One Down Batters
- Will Jacks, One Down Batters है जो इस इनिंग को बहुत दूर तक ले जाने की क्षमता रखते हैं और रन को अधिक से अधिक बनाने की।
Middle Order Batter
- Suryakumar Yadav और Tilak Varma यह दोनों प्लेयर मुंबई इंडियंस का जड़ माना जाता है जो बहुत ही टैलेंटेड प्लेयर हैं।
- आज की मैच में मुंबई इंडियंस टीम से हार्दिक पांड्या कैप्टन रहेगा जो बहुत ही टैलेंटेड ऑलराउंडर प्लेयर हैं।
Wicket Keeper
- Ryan Rickelton मुंबई इंडियन टीम का विकेटकीपर है
Spin Bowlers
- Will Jacks और Vignesh Puthur यह दोनों मुंबई इंडियंस टीम का स्पिन बॉलर है जो टॉप मोस्ट पॉइंट दे सकता हैं।
Pace Bowlers
- Trent Boult, Hardik Pandya और Deepak Chahar मुंबई इंडियंस टीम का फास्टर बॉलर है
My Small League Team :-

My Grand Langue Team :-
