दिनांक – बृहस्पतिवार, 27 मार्च 2025
समय – शाम 7:30 बजे ( IST )
स्थान – राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, हैदराबाद ( इंडिया )
एसआरएच बनाम एलएसजी पिच और मौसम रिपोर्ट प्रीव्यू
एसआरएच बनाम एलएसजी पिच रिपोर्ट :- राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, हैमें अधिक मदद मिलता है और यह बेटर को ही सपोर्ट करता है साथ ही, अगर बॉलर की बात किया जाए तो यह पिच फास्टर बॉलर को सपोर्ट करता है। इस पिच पर स्पिनर को विकेट मिलने की संभावना कम होती है इसलिए जब भी अपनी टीम बनाए तो फास्टर बॉलर को ही मौका दें।
मौसम रिपोर्ट :- हैदराबाद की मौसम मैच खेलने के दौरान गर्म होगा। इसकी तापमान 29 °C से 31 डिग्री सेल्सियस तक हो सकती है और यहां बारिश आने की कोई आशंका नहीं है इसलिए यह मैच अपने सीमित समय से शुरू होगा।
एसआरएच बनाम एलएसजी मैच प्लेईंग 11
एसआरएच प्लेइंग 11
1. Travis Head (Batter)
2. Ishan Kishan (Batter)
3. Heinrich Klaasen (Batter)
4. Aniket Veema (Batter)
5. Nitish Kumar Reddy (All-rounder)
6. Abhishek Sharma (All-rounder)
7. Abhinav Manohar (All-rounder)
8. Pat Cummins (Bowler)
9. Harshal Patel (Bowler)
10. Simarjeet Singh (Bowler)
11. Mohammed Shami (Bowler)
एलएसजी प्लेइंग 11
1. Ayush Badoni (Batter)
2. Nicholas Pooran (Batter)
3. Rishabh Pant (Batter)
4. David Miller (Batter)
5. Mitchell Marsh (All-rounder)
6. Aiden Markram (All-rounder)
7. Shahbaz Ahmed (All-rounder)
8. Ravi Bishnoi (Bowler)
9. Shardul Thakur (Bowler)
10. Digvesh Singh (Bowler)
11. Prince Yadav (Bowler)
एसआरएच वर्सिज एलएसजी H2H रिकॉर्ड
अगले 4 मैच इन दोनों के बीच हुआ है जिसमें 3 बार एलएसजी एवं 1 बार एसआरएच ने अपना जीत दर्ज किया है। लेकिन तब की बात अलग थी अब एसआरएच का टीम एक मजबूत टीम हो चुका है जिसके कारण हो सकता है इस बार पासा पलट हो जाए क्योकि पिछला एक मैच एसआरएच ने जीता वह ओपनिंग ही चेस कर लिया था। जिसमें ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने जीत दिलाई थी हैदराबाद टीम को तो अपनी टीम लगाने से पहले यह बात अवश्य जान लें।
Team Total match Win Match
SRH 4 1
LSG 4 3