दिनांक – बुधवार, 2 अप्रैल 2025
समय – शाम 7:30 बजे ( IST )
RCB vs GT पिच – एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
RCB vs GT पिच और मौसम रिपोर्ट प्रीव्यू
RCB vs GT पिच रिपोर्ट :- एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु की पिच बैलेंस एवं हार्ड सरफेस है और साथ ही यहां छोटा बाउंड्री है इसलिए इस पिच पर रन अधिक बनता है और यहां पर अधिक रन स्कोर देखने को भी मिल सकता है साथ ही यहा फास्ट बॉलर को काफी अधिक मदद मिलता है जिसके कारण उन्हें अधिक विकेट मिलने की संभावना बढ़ जाती है और इन्हें विकेट मिलते भी हैं।
साथ ही, यहां स्पिनर बॉलर को अधिक विकेट नहीं मिलता है खास कर फर्स्ट इनिंग, कभी-कभी उन स्पिनर बॉलर को मदद मिलता है जो क्वालिटी स्पिन बॉल डालता हो उसे विकेट लेने की क्षमता अधिक होती है इसलिए अपनी टीम बनाते वक्त अच्छे बॉलर का चयन अवश्य करें।

यह पिच अधिक बैटिंग फ्रेंडली होने एवं फास्ट बॉलर को सपोर्ट मिलने के कारण यहां की रन का एवरेज स्कोर 204 एवं कुल विकेट अब तक 61 मिला है जिसमें से 48 फास्टर बॉलर एवं 13 विकेट स्पिन बॉलर को मिला है। जहां अब अनुमान लगाया जा रहा है कि इस पिच पर अधिक रन बनने की 55% चांस है फास्ट बॉलर को अधिक विकेट मिलने की 35% एवं स्पिन बॉलर को विकेट मिलने की 10% चांस हैं। साथ ही, अगर यहां MI टीम फर्स्ट बैटिंग करता है तो 200+ प्लस रन देखने को मिल सकता है जबकी GT फर्स्ट बैटिंग करता है तो 170 से 185 रन देखने को मिलेगा।
Toss प्रिडिक्शन :- यहां जो भी टीम पहले टॉस जीतेगा वह बॉलिंग करना चाहेगा क्योंकि इस पिच पर रन चेश करना आसान होता है इसलिए यह अधिक संभावना है कि टॉस भी RCB ही जीतेगा।
Match प्रिडिक्शन :- आज का इंडियन प्रीमियम लिंग (IPL) RCB जीतेगा।
Read also :- https://republicofplayers.com/wp-admin/post.php?post=268&action=edit
RCB vs GT मौसम रिपोर्ट :- बेंगलुरु की मौसम मैच खेलने के दौरान गर्म होगा। आकाश साफ और सफेद दिखेगा इसकी तापमान 23°C से 25 डिग्री सेल्सियस तक हो सकती है और यहां बारिश आने की कोई संभावना नहीं है इसलिए यह मैच अपने सीमित समय 7:30 (IST) बजे से शुरू होगा।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम गुजरात टाइटंस (RCB vs GT) टीम मैच प्रीव्यू
आज की यह मैच इंडियन प्रीमियर लिंग (IPL) शाम 7:30 (IST) बजे एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेला जाएगा। जो आर. सी. बी. टीम का होम माना जाता है और यह मैच आज बेंगलुरु के होम ग्राउंड पर होगा तो यह देखना होगा कि क्या बेंगलुरु यह मैच जीत पता है या नहीं दोनों टीम की प्लेयर बहुत ही मजबूत और चालाक है दोनों टीम की प्लेयर यहां पर अपना-अपना जलवा दिखलाएगा।
RCB vs GT मैच प्लेईंग
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) प्लेइंग 11
- Phil Salt (Batter)
(RHB) - Virat Kohli (Batter)
(RHB) - Devdutt Padikkal (Batter)
(RHB) - Rajat Patidar (c) (Batter)
(RHB) - Tim David (Batter)
(RHB) - Jitesh Sharma (wk) (Batter)
(RHB) - Liam Livingstone (All-rounder)
(RHB+RAOFF) - Krunal Pandya (All-rounder)
(LHB+LAO) - Bhuvneshwar Kumar (Bowler)
(RAMF) - Josh Hazlewood (Bowler)
(RAMF) - Yash Dayal (Bowler)
(LAMF)
Impact Player: Suyash Sharma
गुजरात टाइटंस (GT) प्लेइंग 11
- Shubman Gill (c) (Batter)
(RHB) - Sai Sudharsan (Batter)
(LHB) - Jos Buttler (Batter)
(RHB) - Sherfane Rutherford (Batter)
(LHB) - Shahrukh Khan (All-rounder)
(RHB) - Rahul Tewatia (All-rounder)
(RHB+RALEG) - Prasidh Krishna (Bowler)
(RAMF) - Rashid Khan (Bowler)
(RALEG) - R Sai Kishore (Bowler)
(LAO) - Kagiso Rabada (Bowler)
(RAMF) - Mohammed Siraj (Bowler)
(RAMF)
Impact Substitute: Arshad Khan
RCB vs GT टीम समाचार
ऊपर दिए गए दोनों टीमों की प्लेइंग 11 उपरोक्त ही हो सकता है जिसका उपयोग करके आप अपना ग्रैंड लीग टीम या स्मॉल लीग टीम क्रिएट कर सकते हैं। लेकिन यह फिक्स प्लेईंग 11 नहीं है इसलिए लाइनअप आने के बाद आप अपने टीम को फिर से एडिट कर सकते हैं जिसके कारण आपकी टीम फिक्स हो जाएगी। ऐसा करने से आपको dream11 या किसी भी फेंटेसी एप पर रैंक 1 पर आने की संभावना बढ़ सकता है यह दोनों टीम बहुत ही मजबूत टीम है जिसके कारण आज की मैच बहुत ही रोमांचक और इंटरेस्टिंग होगा।
RCB vs GT H2H रिकॉर्ड
दोनों टीम आपस में इस स्पीच पर अब तक 5 मैच खेले हुए हैं जिसमें से रॉयल चैलेंज बेंगलुरु को 3 और गुजरात टाईटंस को 2 मैचो मे जीत हासिल हुई है।
Team Total match Win Match
RCB 5 3
GT 5 3
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम अपडेट
Opener Batter
- Virat Kohli और Phil Salt रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम से ओपनिंग करेंगे दोनों बहुत ही टैलेंटेड प्लेयर है जो अधिक रन बनाने की क्षमता रखते हैं।
One Down Batters
- Devdutt Padikkal, One Down Batters है जो इस मैच को बहुत दूर तक ले जाने की क्षमता रखते हैं और रन को अधिक से अधिक बनाने की।
Middle Order Batter
- Rajat Patidar और Liam Livingstone यह दोनों प्लेयर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का जड़ माना जाता है जो बहुत ही टैलेंटेड प्लेयर हैं।
- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम से Rajat Patidar कैप्टन रहेगा जो बहुत ही टैलेंटेड बेटर हैं।
Wicket Keeper
- Jitesh Sharma रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का विकेटकीपर है
Spin Bowlers
- Krunal Pandya और Liam Livingstone यह दोनों रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का स्पिन बॉलर है जो टॉप मोस्ट पॉइंट दे सकता हैं।
Pace Bowlers
- Josh Hazlewood, Yash Dayal और Bhuvneshwar Kumar रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का फास्टर बॉलर हैं।
गुजरात टाइटंस (GT) टीम अपडेट
Opener Batter
- Shubman Gill और Sai Sudharsan गुजरात टीम से ओपनिंग करेंगे दोनों बहुत ही टैलेंटेड प्लेयर है जो अधिक रन बनाने की क्षमता रखते हैं।
- Sai Sudharsan गुजरात टीम से सबसे अधिक पॉइंट देने वाला प्लेयर हैं।
One Down Batters
- Jos Buttler, One Down Batters है जो इस इंग को बहुत दूर तक ले जाने की क्षमता रखते हैं और रन को अधिक से अधिक बनाने की।
Middle Order Batter
- Sherfane Rutherford और Rahul Tewatia यह दोनों प्लेयर गुजरात टाइटंस का जड़ माना जाता है जो बहुत ही टैलेंटेड प्लेयर हैं।
- Shubman Gill गुजरात टाइटंस का कैप्टन है।
Wicket Keeper
- Jos Buttler गुजरात टाइटंस टीम का विकेटकीपर है।
Spin Bowlers
- Rashid Khan और R Sai Kishore गुजरात टाइटंस का टॉप मोस्ट स्पिन बॉलर हैं।
Pace Bowlers
- Kagiso Rabada, Prasidh Krishna और Mohammed Siraj गुजरात टाइटंस टीम का फास्टेस्ट बॉलर है जो बहुत ही घातक प्लेयर माना जाता हैं।
My Small Lengue Team :-

My Grand League Team :-
